तेलंगाना में कोविड-19 के 247 नए मामले आए, एक और मरीज की मौत
By भाषा | Updated: September 23, 2021 21:40 IST2021-09-23T21:40:43+5:302021-09-23T21:40:43+5:30

तेलंगाना में कोविड-19 के 247 नए मामले आए, एक और मरीज की मौत
हैदराबाद, 23 सितंबर तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 247 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 6,64,411 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं एक और मरीज की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,909 हो गई है।
राज्य सरकार द्वारा शाम साढ़े पांच बजे तक की दी गई जानकारी के मुताबिक बृहद हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 71 नए मामले आए हैं। इसके अलावा करीमनगर और खम्मम जिले में क्रमश: 21 और 17 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
राज्य सरकार के दैनिक बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान 315 लोग संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 6,55,625 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस समय 4,877 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।