महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नए मामले
By भाषा | Updated: September 13, 2021 09:56 IST2021-09-13T09:56:01+5:302021-09-13T09:56:01+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नए मामले
ठाणे, 13 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 5,54,644 हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 11,343 पर पहुंच गई। ठाणे में कोरोना वायरस से मृतक दर 2.04 प्रतिशत है।
पड़ोसी जिले पालघर में अब तक संक्रमण के 1,35,124 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 3,294 पर पहुंच चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।