दिल्ली में सिर पर लटकते बिजली तारों को भूमिगत करने में 24 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे: सूत्र

By भाषा | Updated: November 14, 2021 19:40 IST2021-11-14T19:40:42+5:302021-11-14T19:40:42+5:30

24 thousand crore rupees will be spent to underground the hanging power cables in Delhi: Sources | दिल्ली में सिर पर लटकते बिजली तारों को भूमिगत करने में 24 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे: सूत्र

दिल्ली में सिर पर लटकते बिजली तारों को भूमिगत करने में 24 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे: सूत्र

नयी दिल्ली, 14 नवंबर दिल्ली की बिजली कंपनियों का अनुमान है कि शहर में सिर पर लटकते (ओवरहेड) हाईटेंशन तारों को पूरी तरह भूमिगत करने पर 2,400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह राशि तारों को इंसुलेट करने यानी करंट रोधी बनाने की लागत से तीन गुना अधिक है। बिजली कंपनियों के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि दिल्ली बहुत पुराना शहर है, इसका अधिकांश भाग अनियोजित है और इसके बावजूद, महत्वपूर्ण बिजली नेटवर्क का एक बड़ा हिस्सा इंसुलेट या भूमिगत है। वास्तव में, उच्च जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रों में भूमिगत नेटवर्क का प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, ग्रामीण और अर्ध-ग्रामीण क्षेत्रों में, विशाल खुले स्थान के साथ, ओवरहेड नेटवर्क का उच्च स्तर होता है। इसके अलावा, आमतौर पर पुराने नेटवर्क ओवरहेड होते हैं, और सभी नए आने वाले नेटवर्क भूमिगत होते हैं। एलटी वोल्टेज स्तर सामान्य रूप से एक अपवाद है।

सरकार ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में लगभग 2,264 किमी तारों के नेटवर्क को तीन बिजली कंपनियों टाटा दिल्ली बिजली वितरण लिमिटेड (टीपीडीडीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) द्वारा इंसुलेट नेटवर्क में परिवर्तित किया जाएगा।

केजरीवाल ने यह भी कहा था कि सरकार सभी ओवरहेड बिजली के तारों को भूमिगत करने पर काम कर रही है।

आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि कुल 2,264 किमी बिजली के तारों में से, टीपीडीडीएल 1,270 किमी को, बीवाईपीएल 29 किमी को और बीआरपीएल 965 किमी को इंसुलेटेड नेटवर्क, में बदल देंगी।

सूत्रों ने कहा कि पूरे मौजूदा ओवरहेड नेटवर्क को भूमिगत करने के लिए लगभग 2,400 करोड़ रुपये की आवश्यकता होने का अनुमान है। वहीं, इन्हें इंसुलेट बनाने में करीब 700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 24 thousand crore rupees will be spent to underground the hanging power cables in Delhi: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे