अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 24 नए मामले

By भाषा | Published: December 3, 2020 10:39 AM2020-12-03T10:39:31+5:302020-12-03T10:39:31+5:30

24 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 24 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 24 नए मामले

ईटानगर, तीन दिसंबर अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सुरक्षा बल के चार जवान भी शामिल हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 16,320 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा कि प्रतिदिन नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। इस अवधि में 32 लोग संक्रमण मुक्त हुए।

उन्होंने कहा कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौ नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद ईस्ट सियांग में छह और चांगलांग में तीन नए मरीजों की जानकारी मिली।

जाम्पा ने कहा कि सेना के दो जवान, असम राइफल्स का एक जवान और सीआरपीएफ का एक कांस्टेबल भी नए मरीजों में शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 778 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 15,488 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 54 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जाम्पा ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर और मृत्यु दर क्रमश: 5.10 फीसदी और 0.33 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 24 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे