पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले
By भाषा | Updated: January 27, 2021 13:56 IST2021-01-27T13:56:48+5:302021-01-27T13:56:48+5:30

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले
पुडुचेरी, 27 जनवरी पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,934 हो गई ।
पिछले 24 घंटे में 1,979 नमूनों की जांच की गई जिसमें संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि हुई।
वहीं सूरामंगलम गांव में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 646 हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी में 21 और माहे में तीन मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि कराईकल और यनम में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 36 मरीज ठीक हो गए।
अब तक 38,006 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 282 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।