अध्यापक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दंपत्ति से 24 लाख रुपये ठगे

By भाषा | Published: November 19, 2021 10:29 PM2021-11-19T22:29:39+5:302021-11-19T22:29:39+5:30

24 lakh cheated from the couple on the pretext of getting a teacher's job | अध्यापक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दंपत्ति से 24 लाख रुपये ठगे

अध्यापक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दंपत्ति से 24 लाख रुपये ठगे

जींद (हरियाणा), 19 नवंबर दंपत्ति को हरियाणा शिक्षक भर्ती परीक्षा (एचटेट) पास कराने और जेबीटी अध्यापक के पद पर नियुक्ति दिलवाने का झांसा देकर 24 लाख रुपये ठगने के सिलसिले में सदर थाना पुलिस ने एक जेबीटी अध्यापक सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव तलोडा निवासी कपिल से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि कपिल और उसकी पत्नी मोनिका शिक्षित बेरोजगार हैं। उनके पहचान के विनोद और जेबीटी अध्यापक पद पर कार्यरत सुरेंद्र ने दोनों की एचटेट परीक्षा पास करवाने और उन्हें जेबीटी अध्यापक के पद पर नियुक्ति दिलाने की बात कही और तमाम कागजात पर उनसे हस्ताक्षर करवाए।

पुलिस के अनुसार, मोनिका के पास उसके पिता की सेवानिवृत्ति से मिले 24 लाख रूपये जमा थे। विनोद ने पति-पत्नी को धोखा देते हुए उनके साथ मिलकर दिल्ली में तीनों के नाम से साझा खाता खुलवा लिया।

उन्होंने बताया कि इस बीच विनोद ने नौकरी का झांसा देकर खाते से सारी राशि निकाल ली और उसे वापस नहीं लौटाया।

पुलिस ने बताया कि कपिल ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो विनोद, उसके पिता जयभगवान और सुरेंद्र ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

सदर थाना पुलिस ने कपिल की शिकायत पर विनोद, उसके पिता जयभगवान तथा सुरेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 24 lakh cheated from the couple on the pretext of getting a teacher's job

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे