भारत में कोविड-19 के 23,950 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: December 23, 2020 10:55 AM2020-12-23T10:55:22+5:302020-12-23T10:55:22+5:30

23,950 new cases of Kovid-19 found in India | भारत में कोविड-19 के 23,950 नए मामले सामने आए

भारत में कोविड-19 के 23,950 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 23, 950 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई है जबकि संक्रमण से उबर चुके लोगों की तादाद भी बढ़कर 96.63 लाख तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 333 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,46,444 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार 96,63,382 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जिसके साथ ही संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 95.69 हो गई है जबकि कोविड-19 मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है। कोविड-19 उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम रही।

आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,89,240 है जो कुल संक्रमितों का 2.86 प्रतिशत है।

भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी।

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 22 दिसंबर तक कुल 16,42,68,721 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 10,98,164 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 23,950 new cases of Kovid-19 found in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे