कर्नाटक में कोविड-19 के 2,362 नए मामले, संक्रमण से 20 की मौत
By भाषा | Updated: November 10, 2020 22:08 IST2020-11-10T22:08:08+5:302020-11-10T22:08:08+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 के 2,362 नए मामले, संक्रमण से 20 की मौत
बेंगलुरु, 10 नवंबर कर्नाटक में कोविड-19 के 2,362 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,51,212 हो गई है, वहीं संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 11,430 पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य में एक दिन में 4,215 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
मंगलवार को सामने आए 2,362 नए मामलों में 1,176 मामले बेंगलुरु शहर से हैं।
विभाग के अनुसार, राज्य में अभी 31,063 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।