पुडुचेरी में कोविड-19 के 231 नए मामले, तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 27, 2021 13:13 IST2021-06-27T13:13:28+5:302021-06-27T13:13:28+5:30

पुडुचेरी में कोविड-19 के 231 नए मामले, तीन लोगों की मौत
पुडुचेरी, 27 जून पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 231 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,16,645 हो गई। वहीं संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,744 हो गई। एक अधिकारी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने बयान जारी कर बताया कि इस दौरान 331 और लोग संक्रमण मुक्त हुए अब तक 1,12,229 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं ।
उन्होंने बताया कि अब यहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,672 हो गई।
कुमार ने बताया कि पुडुचेरी में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कराईकल में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बयान में कहा गया है कि केंद्रशासित प्रदेश में मृत्यु और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.50 फीसदी और 96.21 फीसदी है। कुमार ने बताया कि 37,188 स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 22,881 लोगों को टीके की खुराक दी गई है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों (60 साल या इससे ज्यादा) तथा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से ज्यादा उम्र के 3,51,632 लोगों को टीके की खुराक दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।