सिक्किम में कोरोना वायरस के 230 नए मामले, एक की मौत

By भाषा | Published: May 4, 2021 07:02 PM2021-05-04T19:02:35+5:302021-05-04T19:02:35+5:30

230 new cases of corona virus in Sikkim, one dead | सिक्किम में कोरोना वायरस के 230 नए मामले, एक की मौत

सिक्किम में कोरोना वायरस के 230 नए मामले, एक की मौत

गंगटोक, चार मई सिक्किम में कोरोना वायरस के 230 और मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 8698 हो गए हैं जबकि एक और संक्रमित के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 151 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में मंगलवार को बताया गया है कि पूर्वी सिक्किम जिले से कोरोना वायरस के 186 नए मामले आए हैं। इसके बाद दक्षिण सिक्किम जिले से 19, पश्चिम सिक्किम जिले से 17 और उत्तर सिक्किम जिले से आठ मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1930 है जबकि 6426 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं तथा 191 मरीज अन्य राज्य में चले गए हैं।

उसमें बताया गया है कि राज्य में अब तक 96,164 नमूनों की जांच हो चुकी है जिनमें से 799 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 230 new cases of corona virus in Sikkim, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे