लद्दाख में कोविड-19 के 23 नए मामले
By भाषा | Updated: June 28, 2021 16:32 IST2021-06-28T16:32:59+5:302021-06-28T16:32:59+5:30

लद्दाख में कोविड-19 के 23 नए मामले
लेह, 28 जून लद्दाख में कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,964 हो गए।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 23 और लोगों के ही ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,481 हो गई।
उन्होंने बताया कि लद्दाख में कुल 281 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह में 229 और करगिल में 52 लोग उपचाराधीन है।
लद्दाख में पिछले एक सप्ताह से संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 202 बनी है। इनमें से करगिल के 58 और लेह के 144 लोग थे।
उन्होंने बताया कि लेह में 20 और करगिल में तीन नए मामले सामने आए। केन्द्र शासित प्रदेश में रविवार को कुल 2,522 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।