गुजरात में कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए

By भाषा | Updated: August 1, 2021 21:56 IST2021-08-01T21:56:22+5:302021-08-01T21:56:22+5:30

23 cases of corona virus were reported in gujarat | गुजरात में कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए

गुजरात में कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए

अहमदाबाद, एक अगस्त गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 23 नए मरीज मिले हैं। यह लगातार पांचवां दिन है जब कोविड-19 के 30 से कम नए मामले आए हैं। इसके बाद कुल मामले 8,24,900 पर पहुंच गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि दिन में किसी भी संक्रमित के दम नहीं तोड़ने से मृतक संख्या 10,076 पर स्थिर है। राज्य में 19 जुलाई से संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 8,14,570 पहुंच गई है। दिन में 21 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।

अधिकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में आठ मामले आए हैं जिसके बाद वडोदरा में छह मरीज मिले हैं। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 254 है और पांच मरीजों की हालत नाजुक है।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में रविवार को 3,73,452 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है। राज्य में अबतक टीके की 3,36,37,830 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली, दमन और दीव में कोई नया मामला नहीं आया है तथा संक्रमितों की संख्या 10,622 पर स्थिर है। केंद्र शासित प्रदेश में पांच और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 10,594 पहुंच गई है। प्रदेश में 24 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 23 cases of corona virus were reported in gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे