राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस के 2298 नये मामले, 66 और लोगो की मौत
By भाषा | Updated: May 30, 2021 19:13 IST2021-05-30T19:13:17+5:302021-05-30T19:13:17+5:30

राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस के 2298 नये मामले, 66 और लोगो की मौत
जयपुर, 30 मई राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस के 2298 नये मामले सामने आये जबकि इस घातक संक्रमण से 66 और लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार शाम को जारी आंकडों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2298 नये मामले सामने आये। इस दौरान राज्य की राजधानी जयपुर में 601, अलवर में 203, जोधपुर में 164, गंगानगर में 148, उदयपुर में 107, सीकर में 105, हनुमानगढ में 102, बीकानेर में 85 और झुंझुनूं में 84 नये मरीजों का पता चला। ।
विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में 9,636 लोग संक्रमण मुक्त हुए। अब राज्य में 49,224 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।