कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले, तेलंगाना में 1362 नए मरीज

By भाषा | Published: June 19, 2021 09:59 PM2021-06-19T21:59:11+5:302021-06-19T21:59:11+5:30

228 new cases of corona virus infection in Karnataka, 1362 new patients in Telangana | कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले, तेलंगाना में 1362 नए मरीज

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले, तेलंगाना में 1362 नए मरीज

बेंगलुरु/हैदराबाद, 19 जून कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5815 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 28,01,936 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक, राज्य में इसी अवधि में कोविड-19 के 161 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 33,763 हो गई। राज्य में 11,832 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक 26,37,279 मरीज ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में फिलहाल 1,30,872 मरीज उपचाराधीन हैं।

इसके मुताबिक, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 1,71,765 नमूनों की जांच की गई। राज्य में शनिवार को 2,06,539 लोगों को टीके की खुराक दी गई।

वहीं, तेलंगाना में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1362 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,12,196 तक पहुंच गयी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,556 हो गयी है।

इसके मुताबिक, तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 1813 रोगी स्वस्थ हुए, जिसके साथ ही अब तक 5,90,072 मरीज स्वस्थ हो गये हैं जबकि 18,568 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में शनिवार को 1,23,005 नमूनों की जांच की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 228 new cases of corona virus infection in Karnataka, 1362 new patients in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे