उप्र में कोरोना वायरस के 2,274 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: November 24, 2020 18:10 IST2020-11-24T18:10:05+5:302020-11-24T18:10:05+5:30

उप्र में कोरोना वायरस के 2,274 नये मामले सामने आये
लखनऊ, 24 नवम्बर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,274 नये मामले सामने आये जबकि 2,032 लोग संक्रमण से ठीक हो गये है।
राज्य के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में सोमवार को एक दिन में कुल 1,60,232 नमूनों की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,82,92,131 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,274 नये मामले सामने आये हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 23,928 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 4,99,507 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।