कर्नाटक में कोविड-19 के 224 नये मामले सामने आये, पांच की मौत
By भाषा | Updated: November 6, 2021 21:11 IST2021-11-06T21:11:01+5:302021-11-06T21:11:01+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 के 224 नये मामले सामने आये, पांच की मौत
बेंगलुरु, छह नवंबर कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 224 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 29,89,713 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
विभागीय बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी है, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 38,107 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि राज्य में 317 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 29,43,487 हो गयी है ।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 8,090 मरीज उपचाराधीन हैं ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 6.63 करोड़ लोगों को टीकों की खुराक लगायी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।