गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,230 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: May 29, 2021 21:17 IST2021-05-29T21:17:37+5:302021-05-29T21:17:37+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,230 नये मामले सामने आये
अहमदाबाद, 29 मई गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,230 नये मामले सामने आये और 7,109 लोग स्वस्थ हुए जबकि 29 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि नये मामलों को मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,05,617 पर पहुंच गई और मृतकों की संख्या 9,790 हो गई है।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 7,57,124 हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 93.98 प्रतिशत है।
राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 38,703 है।
विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात में दिन के दौरान सबसे अधिक 433 नये मामले वडोदरा जिले में दर्ज किये गये। इसके बाद अहमदाबाद में 293 मामले, सूरत में 259, राजकोट में 184, जूनागढ़ में 120 और जामनगर में 88 मामले सामने आये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।