चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति योजना में 223 और गांव को शामिल किया जाएगा: खट्टर

By भाषा | Published: January 26, 2021 08:58 PM2021-01-26T20:58:33+5:302021-01-26T20:58:33+5:30

223 more villages to be included in 24-hour power supply scheme: Khattar | चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति योजना में 223 और गांव को शामिल किया जाएगा: खट्टर

चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति योजना में 223 और गांव को शामिल किया जाएगा: खट्टर

चंडीगढ़, 26 जनवरी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति के लिए ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के तहत 223 और गांव को शामिल किया जाएगा।

देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पंचकूला में जनसभा को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि इन गांवों को आज से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 223 गांव शामिल होने के बाद इस योजना के लाभ लेने वाले गांवों की संख्या 5,223 हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में लगभग 1,500 गांव हैं जिन्हें प्रतिदिन 16 से 21 घंटे बिजली आपूर्ति की जाती है।

उन्होंने कहा कि इन गांवों में भी जल्दी ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

खट्टर ने युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आईटीबीपी, हरियाणा पुलिस तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर के दस्तों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र हमेशा वीर सपूतों के बलिदान का ऋणी रहेगा।

खट्टर ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि भारत वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के दो टीकों का निर्माण किया है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत पहले दस दिन में दस लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 223 more villages to be included in 24-hour power supply scheme: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे