आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 22,204 नए मामले, 85 मरीजों ने गंवाई जान

By भाषा | Updated: May 5, 2021 20:05 IST2021-05-05T20:05:36+5:302021-05-05T20:05:36+5:30

22,204 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 85 patients lost their lives | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 22,204 नए मामले, 85 मरीजों ने गंवाई जान

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 22,204 नए मामले, 85 मरीजों ने गंवाई जान

अमरावती (आंध्र प्रदेश), पांच मई आंध्र प्रदेश में बुधवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 22,204 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 12 लाख के पार हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या महज पांच दिन में 11 लाख से 12 लाख तब पहुंची है जो गत वर्ष मार्च में महामारी शुरू होने के बाद सबसे तेज गति है।

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में गत 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,16,367 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।

बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 11,128 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जबकि 85 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई।

राज्य के कोविड-19 चार्ट के मुताबिक अबतक राज्य में 12,06,232 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 10,27,270 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 8,374 की जान गई है।

राज्य में इस समय 1,70,588 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक 2,344 नए मामले पूर्वी गोदावरी जिले में आए हैं जबकि सबसे अधिक 11-11 लोगों की मौत विशाखापत्तनम और विजयनगरम जिले में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 22,204 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 85 patients lost their lives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे