केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले, नगालैंड में एक और व्यक्ति संक्रमित

By भाषा | Published: March 28, 2021 08:37 PM2021-03-28T20:37:42+5:302021-03-28T20:37:42+5:30

2,216 new cases of corona virus infection in Kerala, one more person infected in Nagaland | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले, नगालैंड में एक और व्यक्ति संक्रमित

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले, नगालैंड में एक और व्यक्ति संक्रमित

तिरुवनंतपुरम/कोहिमा, 28 मार्च केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले सामने आए और पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 23 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि 2,216 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 11.17 लाख हो गए। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 10,88,522 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 24,582 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने कहा कि महामारी से 12 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 4,579 पर पहुंच गई।

इसी बीच नगालैंड के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ डेनिस हांगसिंग ने कहा कि राज्य में एक और व्यक्ति संक्रमित पाया गया है जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,230 हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में अभी पांच मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ ऋतु थुर ने कहा कि नगालैंड में अब तक 59,562 लोगों को कोविड-19 टीका दिया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,216 new cases of corona virus infection in Kerala, one more person infected in Nagaland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे