कोविड-19 के 2204 नए मामले सामने आये, 16 और मरीजों की मौत

By भाषा | Published: November 4, 2020 04:59 PM2020-11-04T16:59:16+5:302020-11-04T16:59:16+5:30

2204 new cases of Kovid-19, 16 more patients died | कोविड-19 के 2204 नए मामले सामने आये, 16 और मरीजों की मौत

कोविड-19 के 2204 नए मामले सामने आये, 16 और मरीजों की मौत

लखनऊ, चार नवंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 16 और लोगों की मौत हो गई तथा 2204 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 16 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7104 हो गई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा चार मौतें मेरठ में हुई हैं। इसके अलावा रायबरेली तथा सोनभद्र में दो-दो और लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर, बस्ती, मिर्जापुर तथा एटा में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इस अवधि में राज्य में 2204 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 339 नए मामले गौतम बुद्ध नगर में आए हैं। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में 277, मेरठ में 175 तथा गाजियाबाद में 130 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कुल 146780 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक एक करोड़ 15454280 नमूने जांचें जा चुके हैं।

Web Title: 2204 new cases of Kovid-19, 16 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे