अपराध रोकने के लिए चलाए गए पुलिस के संयुक्त अभियान में 22 संदिग्ध गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 6, 2021 11:51 AM2021-09-06T11:51:37+5:302021-09-06T11:51:37+5:30

22 suspects arrested in joint operation of police to stop crime | अपराध रोकने के लिए चलाए गए पुलिस के संयुक्त अभियान में 22 संदिग्ध गिरफ्तार

अपराध रोकने के लिए चलाए गए पुलिस के संयुक्त अभियान में 22 संदिग्ध गिरफ्तार

नोएडा, छह सितंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूट, स्नैचिंग और वाहन चोरी की हो रही बेतहाशा घटनाओं को रोकने के लिए हुए नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक संयुक्त तलाश अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान 22 संदिग्धों को हिरासत में लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि इस अभियान में पुलिस को दुर्गेश नामक एक कुख्यात लुटेरा हाथ लगा है, जिसके ऊपर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लूटपाट के 65 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और इस बदमाश ने पुलिस को लूटपाट की कई अहम घटनाओं के बारे में जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को इससे दर्जनों ऐसे लूट करने वाले गिरोह का पता चला है, जो एनसीआर में लूट की वारदात को अंजाम देते हैं ।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि एनसीआर में हो रही अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत रविवार की शाम को खोड़ा कॉलोनी में तलाश अभियान चलाया, जिसमें 120 पुलिसकर्मी शामिल थे ।

सिंह ने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में अपराध करने वाले 22 संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और इन सभी के नाम पहले से ही कई मुकदमों में दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि पकड़ा गया दुर्गेश दिल्ली-एनसीआर में लूट की 65 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है। उन्होंने बताया कि उसका कई बड़े गिरोह से संपर्क हैं। अधिकारी ने बताया कि दुर्गेश के खिलाफ अलग-अलग थानों में लूट के कुल 65 मुकदमे दर्ज हैं।

सिंह ने बताया कि दुर्गेश से पूछताछ के दौरान उसके कई अन्य शातिर साथी भी पुलिस के शिकंजे में आ सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 22 suspects arrested in joint operation of police to stop crime

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे