कोलकाता में 22 बम जब्त किये गये

By भाषा | Updated: January 3, 2021 01:07 IST2021-01-03T01:07:58+5:302021-01-03T01:07:58+5:30

22 bombs seized in Kolkata | कोलकाता में 22 बम जब्त किये गये

कोलकाता में 22 बम जब्त किये गये

कोलकाता, दो जनवरी पश्चिम बंगाल में कोलकाता के इंटाली इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत से शनिवार को 22 बम जब्त किये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस इमारत के चार मालिकों और प्रवर्तक को हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्यबल और कोलकाता पुलिस के कर्मियों ने सर सैयद अहमद रोड पर स्थित एक इमारत पर छापा तथा दो बक्से में रखे ये बम जब्त किये।

अधिकारी के मुताबिक कोलकाता पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने इन बमों को निष्क्रिय कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 22 bombs seized in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे