केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,427 नए मामले, 179 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: August 18, 2021 19:16 IST2021-08-18T19:16:38+5:302021-08-18T19:16:38+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,427 नए मामले, 179 और मरीजों की मौत
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,427 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 179 और लोगों की मौत हो गई। नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,25,005 हो गए तथा मृतकों की संख्या 19,049 पर पहुंच गई। राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि एक दिन में 18,731 लोग ठीक हो गए। केरल में अब तक कुल 35,48,196 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,77,683 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे में 1,38,225 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई और संक्रमण की दर 15.5 प्रतिशत दर्ज की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।