कर्नाटक में कोविड-19 के 214 नये मामले, संक्रमण से सात लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 5, 2021 21:26 IST2021-11-05T21:26:34+5:302021-11-05T21:26:34+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 के 214 नये मामले, संक्रमण से सात लोगों की मौत
बेंगलुरु, पांच नवंबर कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 214 नये मामले सामने आए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है।
राज्य में अभी तक कुल 29,89,489 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और 38,102 लोगों की मौत संक्रमण से होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 289 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 29,43,170 हो गयी है। वहीं फिलहाल कोविड-19 के 8,188 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बेंगलुरु सदर में सबसे ज्यादा 118 नये मामले आए हैं वहीं संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।