केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 21119 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: August 10, 2021 20:20 IST2021-08-10T20:20:03+5:302021-08-10T20:20:03+5:30

21119 new cases of corona virus infection were reported in Kerala | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 21119 नये मामले सामने आये

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 21119 नये मामले सामने आये

तिरूवनंतपुरम, 10 अगस्त केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,119 नये मामले सामने आये] जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,86,693 हो गयी। प्रदेश में संक्रमण दर 16 फीसदी के करीब पहुंच गयी है । प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले एक दिन में महामारी से 152 लोगों की मौत हो गयी है, जिसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18004 हो गयी है ।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में सोमवार से अब तक 18493 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 33,96,184 हो गयी है ।

सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,71,985 हो गयी है ।

इसके अनुसार प्रदेश के कुछ प्रभावित जिलों में मालप्पुरम में 3603, एर्णाकुलम में 2539, कोझीकोड में 2335, त्रिशूर में 2231, पालक्काड में 1841, कोल्लम में 1637, कोट्टायम में 1245, अलप्पुझा में 1230, कन्नूर में 1091 एवं तिरुवनंतपुरम में 1040 नए मामले आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 21119 new cases of corona virus infection were reported in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे