अमरावती (आंध्र प्रदेश), 12 मार्च आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 210 नए मामले आए, जो गत दो महीने में सबसे अधिक है। इसके साथ ही राज्य में महामारी शुरू होने के बाद से अबतक 8,91,388 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अद्यतन बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 140 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि एक कोविड-19 मरीज की इस अवधि में मौत हुई है।
बुलेटिन के मुताबिक इस समय राज्य में 1,227 मरीज उपचाराधीन हैं, 8,82,981 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 7,180 लोगों की जान गई है।
विभाग के मुताबिक चित्तूर जिले में कुल 85 नए मामले आए है जो गत दो महीने में किसी एक जिले में सामने आए नए मरीजों की सबसे अधिक तादाद है। इसके साथ ही चित्तूर जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 431 हो गई है।
लंबे समय के बाद पूर्वी गोदावरी जिले में एक दिन में 41 नए मामले हैं जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,584 हो गई है जिनमें से 111 उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।