Top Morning News: एचसीक्यू से कोरोना मरीजों का इलाज होगा या नहीं, ICMR कर रहा विचार, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

By गुणातीत ओझा | Published: May 21, 2020 06:37 AM2020-05-21T06:37:11+5:302020-05-21T06:42:46+5:30

21 may top 10 news till 6 am | Top Morning News: एचसीक्यू से कोरोना मरीजों का इलाज होगा या नहीं, ICMR कर रहा विचार, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

पढ़ें सुबह 6 बजे तक की बड़ी खबरें।

देश में कोरोना वायरस के 5000 से अधिक नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106750 हुई, 3303 ने गंवा जान

स्वास्थ्य मंत्रालाय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 140 से अधिक मरीजों के मरने के कारण देश में कोविड—19 से मरने वालों की संख्या बढ कर 3303 हो गयी है। मंत्रालय ने अपने अपडेट में कहा है कि देश में 5600 से अधिक मामले सामने आये हैं जिससे देश में कोविड—19 संक्रमितों की संख्या बढ कर 1,06,750 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा कि देश भर में अभी 61 हजार 149 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 42 हजार 298 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस महामारी से ठीक होने की दर 39.62 फीसदी है जो लॉकडाउन के शुरूआत में 7.1 प्रतिशत थी । कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश भर में पहली बार लॉकडाउन 21 दिन के लिये लगाया गया था जो 14 अप्रैल तक था, लेकिन दूसरे चरण में इसे तीन मई तक बढा दिया गया। इसके बाद तीसरे चरण में इसे 17 मई तक बढाया गया। अब इसमें दो हफ्ते के लिये पुन: इजाफा कर दिया गया है जो 31 मई तक के लिये है।

बंगाल, ओडिशा चक्रवात अम्फान की चपेट में, तीन की मौत, 6.5 लाख को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण भारी तबाही हुयी और कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चक्रवात अपराह्न में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुयी। चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ। अधिकारियों के अनुसार चक्रवात आने से पहले पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कम से कम 6.58 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल तट पर पहुचने के समय चक्रवात के केंद्र के पास हवा की गति 160-170 किमी प्रति घंटे थी।

दिल्ली में कोविड-19 के 534 ताजा मामले, संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 534 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,000 से अधिक हो गई है। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 176 हो गई है। वहीं दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में इलाकों का रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकरण करने के लिए एक नई प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया है। इससे पहले 19 मई को संक्रमण के पांच सौ मामले सामने आए थे। बुधवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 176 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,088 हो गई है।

नेपाल के नए नक्शे पर भारत ने कहा.. क्षेत्र के कृत्रिम विस्तार को स्वीकार नहीं किया जाएगा

नेपाल द्वारा अपने नये राजनीतिक नक्शे में लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापाली को अपने क्षेत्र में प्रदर्शित किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने बुधवार को कहा कि इस तरह से क्षेत्र में कृत्रिम विस्तार के दावे को स्वीकार नहीं किया जायेगा । भारत ने इस तरह के अनुचित मानचित्रण से पड़ोसी देश को बचने को कहा। भारत की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब नेपाल सरकार ने अपने संशोधित राजनीतिक एवं प्रशासनिक नक्शे में लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी को अपने क्षेत्र के तहत प्रदर्शित किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ इस तरह का एकतरफा कार्य ऐतिहासिक तथ्यों और साक्ष्यों पर आधारित नहीं है। यह द्विपक्षीय समझ के विपरीत है जो राजनयिक वार्ता के जरिये लंबित सीमा मुद्दों को सुलझाने की बात कहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे कृत्रिम तरीके से क्षेत्र में विस्तार के दावे को भारत स्वीकार नहीं करेगा।’’

कोविड-19 उपचार में एचसीक्यू के प्रयोग संबंधित सिफारिश की समीक्षा का आईसीएमआर कर रहा है विचार

भारत की शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था आईसीएमआर कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के उपचार में हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) के प्रयोग की अपनी सिफारिशों की समीक्षा करने पर विचार कर रहा है। ऐसा दवा की प्रभावी क्षमता को लेकर उठ रहे संदेहों के बाद किया जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार चिकित्सा योजना से एचसीक्यू को एक एहतियाती दवा के रूप में निकालने की योजना बना रही है, आईसीएमआर में एपिडेमिलॉजी एवं कम्युनिकेबल डिसीजेज के प्रमुख डॉ रमन आर गंगाखेडकर ने बुधवार को कहा, ‘‘हम जो साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं, उन सभी की समीक्षा के बाद इस संबंध में कोई निर्णय किया जाएगा।’’ 

Web Title: 21 may top 10 news till 6 am

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे