कारगिल जीत की 20वीं वर्षगांठः जश्न में डूबे आईटीबीपी और बीएसएफ के जवान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 23, 2019 15:29 IST2019-07-23T15:29:46+5:302019-07-23T15:29:46+5:30

एसएसबी और असम राइफल्स समेत इन बलों को नियंत्रित करने वाले गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि जम्मू कश्मीर में कारगिल जीत की 20वीं वर्षगांठ का जश्न एक सप्ताह( 27 जुलाई) तक चलेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये बल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

20th anniversary of Kargil victory: ITBP and BSF jawans immersed in celebration | कारगिल जीत की 20वीं वर्षगांठः जश्न में डूबे आईटीबीपी और बीएसएफ के जवान

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ भी कारगिल युद्ध के दौरान अपनी भूमिका को प्रदर्शित करेगा।

Highlightsसीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान हम्हा बेस कैंप में कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी। ‘ऑपरेशन विजय’ के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित कर रहे हैं, रक्त दान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रहे हैं।

आईटीबीपी और बीएसएफ जैसे सीमा प्रहरी बलों ने ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू किए, जिसमें जवानों के साथ-साथ पुलिस व अर्द्धसैन्य बलों की बहादुरी की कहानियां पेश कर रहे हैं। 

एसएसबी और असम राइफल्स समेत इन बलों को नियंत्रित करने वाले गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि जम्मू कश्मीर में कारगिल जीत की 20वीं वर्षगांठ का जश्न एक सप्ताह( 27 जुलाई) तक चलेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये बल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

देश में हर जगह कोई कार्यक्रम हो रहे हैं। जम्मू और कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान हम्हा बेस कैंप में कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।

 ‘ऑपरेशन विजय’ के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित कर रहे हैं, रक्त दान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रहे हैं, प्रेरक व्याख्यान आयोजित करेंगे और स्कूली बच्चों के लिए कारगिल इलाके की शैक्षिक यात्रा का आयोजन करेंगे। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम 27 जुलाई तक जारी रहेंगे।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रवक्ता विवेक पांडे ने कहा, ‘‘सीमाओं की रक्षा करने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कारगिल युद्ध के नायकों के परिवारों को सम्मानित करेंगे और सेना की विभिन्न टुकड़ियों के साथ ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाएंगे।’’ बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ भी कारगिल युद्ध के दौरान अपनी भूमिका को प्रदर्शित करेगा। सेना, वायु सेना और नौसेना भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। 

दिल्ली में विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक विजय दौड़ का आयोजन किया गया

करगिल विजय के 20 साल पूरे होने पर राजधानी दिल्ली में विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक विजय दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान आर्मी ने कारगिल में शहीद हुए वीरों को याद किया। सेना के जवानों के साथ ही इस दौड़ में आम लोगों ने भी हिस्‍सा लिया। इस दौरान शहीदों को याद करते हुए युवाओं ने कहा कि वे भविष्‍य में सेना में भर्ती होना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह बेहद गौरवशाली पल है जब वे सभी लोग विजय चौक पर इकठ्ठा हुए हैं, वहीं एक रिटायर्ड बुजुर्ग ने कहा कि देश के जवान देश के लिए इतना बलिदान देते हैं. हमें उनके बलिदान को याद करना चाहिए।

फरीदकोट व 1033 आरटीलिटी रेजीमेंट की तरफ से साइकिल रैली का आयोजन

सीमा सुरक्षा बल तोपखाना हेडक्वार्टर फरीदकोट व 1033 आरटीलिटी रेजीमेंट की तरफ से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य के मनाए जा रहे सप्ताह के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में करीब 100 बीएसएफ अधिकारियों व जवानों ने हिस्सा लिया और देशभक्ति के गीतों के साथ शहर का चक्कर लगाया।

इस मौके पर बीएसएफ कमांडर चित्रपाल व देहाती कमान अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के वीर सीमा प्रहरियों व भारतीय सेना के वीर जवानों की स्मृति में सीमा सुरक्षा बल द्वारा सभी मुख्यालयों व बटालियनों में 20 से 27 जुलाई तक शहीद सीमा प्रहरियों को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से कारगिल युद्ध के दौरान शहीद जवानों को याद किया जा रहा है।

Web Title: 20th anniversary of Kargil victory: ITBP and BSF jawans immersed in celebration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे