ओडिशा में कोविड-19 के 2,074 नए मामले, 65 और लोगों की मौत

By भाषा | Published: July 14, 2021 04:07 PM2021-07-14T16:07:57+5:302021-07-14T16:07:57+5:30

2,074 new cases of Kovid-19 in Odisha, 65 more deaths | ओडिशा में कोविड-19 के 2,074 नए मामले, 65 और लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 2,074 नए मामले, 65 और लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 14 जुलाई ओडिशा में कोविड-19 के 2,074 नए ममाले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,45,749 हो गई। वहीं, संक्रमण से 65 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,795 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आई है, लेकिन आठ जुलाई से लगभग 60 लोगों की रोजाना कोविड-19 से मौत हो रही है। राज्य में सामने आए 2074 नए मामलों में से 1,192 पृथक केन्द्रों और अन्य 882 संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से खुर्दा जिले में सर्वाधिक 443, कटक में 283 और पुरी में 133 मामले सामने आए। खुर्दा में सबसे अधिक 20 लोगों की पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत भी हुई। इसके बाद, बारगढ़ में 10 और सुंदरगढ़ में 10 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। कोविड-19 के 53 अन्य मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से भी हुई है।

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी) के प्रमुख प्रोफेसर सीबीके मोहंती ने कहा, ‘‘ ओडिशा में संक्रमण की दर को नियंत्रण में रखने के लिए लोगों की अंतर-राज्यीय आवाजाही पर नजर रखने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि अंतर-राज्यीय आवाजाही का नियंत्रित करने के लिए अगर कदम नहीं उठाए गए, तो ओडिशा खुद को खतरे में डालकर संक्रमण की तीसरी लहर को आमंत्रित कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,074 new cases of Kovid-19 in Odisha, 65 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे