मिजोरम में कोविड-19 के 207 नये मामले सामने आए

By भाषा | Updated: May 27, 2021 13:10 IST2021-05-27T13:10:16+5:302021-05-27T13:10:16+5:30

207 new cases of Kovid-19 were reported in Mizoram. | मिजोरम में कोविड-19 के 207 नये मामले सामने आए

मिजोरम में कोविड-19 के 207 नये मामले सामने आए

आइजोल, 27 मई मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 207 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 11,143 हो गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कम से कम 1,963 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 10.54 प्रतिशत दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि 206 मामलों का पता रैपिड एंटीजन जांच के जरिए चला वहीं एक की पुष्टि ट्रूनेट सुविधा के माध्यम से हुई।

राज्य में मृतक संख्या 34 है।

नये मामलों में से, 94 मामले आइजोल जिले में सामने आए। इसके बाद 48 मामले लांगतलई, 44 मामले लुंगलेई, 10 मामले सरछिप, छह मामले कोलासिब और पांच मामले मामित में सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नये मामलों में से 30 से अधिक बच्चे हैं।

उन्होंने बताया कि 148 मरीज संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले।

राज्य में फिलहाल 2,817 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,292 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के मुताबिक, 2,50,244 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और उनमें से 52,040 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 207 new cases of Kovid-19 were reported in Mizoram.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे