गंगटोक, एक अगस्त सिक्किम में रविवार को कोविड-19 के 206 और मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल मामले 26,754 पहुंच गए हैं, जबकि एक और संक्रमित की मौत के बाद मृतक संख्या 345 पर पहुंच गई है।
एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि सबसे ज्यादा मामले पश्चिम सिक्किम में दर्ज किए गए हैं, जहां 100 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके बाद पूर्वी सिक्किम में 65, दक्षिण सिक्किम में 37 और उत्तर सिक्किम में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं।
उसमें बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3454 है जबकि 22,686 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं, 269 मरीज अबतक दूसरे राज्य जा चुके हैं। राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 85.7 फीसदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।