केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,367 नए मामले, 139 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: August 7, 2021 19:01 IST2021-08-07T19:01:28+5:302021-08-07T19:01:28+5:30

20,367 new cases of corona virus infection in Kerala, 139 patients died | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,367 नए मामले, 139 मरीजों की मौत

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,367 नए मामले, 139 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम, सात अगस्त केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,367 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35,33,918 तक पहुंच गई। वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 139 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,654 हो गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

इसके मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटे में 20,265 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 33,37,579 मरीज ठीक हो चुके हैं। केरल में फिलहाल 1,78,166 मरीज उपचाराधीन हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,52,521 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 2,83,79,940 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इसके मुताबिक, सामने आए नए मामलों में 83 स्वास्थ्यकर्मी और राज्य के बाहर से आए 86 लोग भी शामिल हैं। वहीं, वर्तमान में विभिन्न जिलों में 4,91,491 लोगों को निगरानी में रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20,367 new cases of corona virus infection in Kerala, 139 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे