पांच गुना बड़ा होगा 2020 का ट्रेड फेयर, प्रगति मैदान में हर साल 14 नवंबर से होता है आयोजित

By भाषा | Published: November 14, 2019 06:36 PM2019-11-14T18:36:16+5:302019-11-14T18:36:16+5:30

पिछले करीब चार दशक से देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के साथ कुटीर उद्योगों, दस्तकारों और शिल्पियों के हुनर को देश दुनिया में प्रोत्साहन देने वाले इस मेला स्थल के अगले साल तक तैयार हो जाने की उम्मीद है।

2020 trade fair to be five times bigger, held every year on 14 November at Pragati Maidan | पांच गुना बड़ा होगा 2020 का ट्रेड फेयर, प्रगति मैदान में हर साल 14 नवंबर से होता है आयोजित

प्रगति मैदान का मेला स्थल इस समय निर्माणाधीन है।

Highlightsट्रेड फेयर का स्वरूप अगले साल 2020 में अपने मौजूदा आकार के मुकाबले पांच गुना बड़ा होगा।यह मेला दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल 14 नवंबर से लगता है।

भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (ट्रेड फेयर) का स्वरूप अगले साल 2020 में अपने मौजूदा आकार के मुकाबले पांच गुना बड़ा होगा। मेले की आयोजक संस्था भारत व्यापार संवर्धन संस्थान (आईटीपीओ) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एल.सी. गोयल ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। यह मेला दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल 14 नवंबर से लगता है।

गोयल ने यहां प्रगति मैदान में 39वें ट्रेड फेयर के बृहस्पतिवार को उद्घाटन के मौके पर कहा ‘‘अगले साल लगने वाला व्यापार मेला इसके मौजूदा स्वरूप से पांच गुना बड़ा होगा, इस मेले में सभी आयोजकों को अपने कारोबार और सेवाओं की प्रदर्शनी के लिये बेहतर जगह मिल पायेगी।’’ उन्होंने कहा कि आईटीपीओ एक सेवा देने वाला संस्थान है। आने वाले दिनों में यह प्रदर्शकों और मेले में आने वाले दर्शकों को बेहतर सेवायें दे सकेगा’’

प्रगति मैदान का मेला स्थल इस समय निर्माणाधीन है। पिछले करीब चार दशक से देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के साथ कुटीर उद्योगों, दस्तकारों और शिल्पियों के हुनर को देश दुनिया में प्रोत्साहन देने वाले इस मेला स्थल के अगले साल तक तैयार हो जाने की उम्मीद है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रदर्शनी स्थल और सम्मेलन हॉल का निर्माण किया जा रहा है।

निर्माण कार्य के चलते पिछले दो-तीन साल से मेले का आयोजन गिने चुने हॉल में हो पा रहा है। इस बार भी व्यापार मेले का आयोजन हॉल नंबर सात, आठ, नौ, दस, ग्यारह, बारह और बारह-ए में किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ हैंगर बनाये गये हैं जिनमें राज्यों, सार्वजनिक उपक्रमों और सुरक्षा बलों की प्रदर्शनी को स्थान दिया गया है। 

Web Title: 2020 trade fair to be five times bigger, held every year on 14 November at Pragati Maidan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली