मिजोरम में कोविड-19 के 202 नए मामले, एक मरीज की मौत

By भाषा | Updated: December 30, 2021 10:43 IST2021-12-30T10:43:30+5:302021-12-30T10:43:30+5:30

202 new cases of Kovid-19 in Mizoram, one patient died | मिजोरम में कोविड-19 के 202 नए मामले, एक मरीज की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 202 नए मामले, एक मरीज की मौत

आइजोल, 30 दिसंबर मिजोरम में कोविड-19 के 202 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 1,41,157 हो गई। वहीं एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 542 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मरीजों में कम से कम 38 बच्चे हैं। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 9.80 फीसदी हो गई जो एक दिन पहले 6.70 फीसदी थी।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से आइजोल से 82 मामले सामने आए हैं। पूर्वोत्तर राज्य में 1,570 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,39,045 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी लालजवामी ने बताया कि बुधवार तक 7.30 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 202 new cases of Kovid-19 in Mizoram, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे