2019 में भी बरकरार रहेगा कुमारस्वामी और कांग्रेस का गठबंधन, इस अंदाज में मिले संकेत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 24, 2018 15:53 IST2018-07-24T15:53:49+5:302018-07-24T15:53:49+5:30

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे को पस्त करने के लिए हर दांव पेंच लगाने को तैयार हैं।

2019 general elections karnataka chief minister hd kumaraswamy indicates pre poll alliance with congress | 2019 में भी बरकरार रहेगा कुमारस्वामी और कांग्रेस का गठबंधन, इस अंदाज में मिले संकेत

2019 में भी बरकरार रहेगा कुमारस्वामी और कांग्रेस का गठबंधन, इस अंदाज में मिले संकेत

बेंगलुरु, 24 जुलाई: 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे को पस्त करने के लिए हर दांव पेंच लगाने को तैयार हैं। 

 इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं। ।2019 लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा कि ऐसा हमारे अजेंडे में है। देखते हैं कि कांग्रेस का इस पर क्या रुख रहता है। जैसा कि सभी को कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन इन दिनों कर्नाटका में है।


हाल ही में खुद कुमारस्वामी के पिता और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने भी एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री स्वीकार करने के लिए उनकी पार्टी तैयार है। फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस गठबंधन को लेकर कोई बयान अभी तक जारी नहीं किया गया  है। जबकि कांग्रेस ने भी बीते रविवार को पार्टी की सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस वर्किंग कमिटी) की पहली मीटिंग में 2019 के लिए रोडमैप पर चर्चा की गई। इस दौरान 2019 में समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन बनाने को लेकर टीम बनाने पर भी जोर दिया गया। 

वहीं, खबरों की मानें तो इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि 12 राज्यों में कांग्रेस मजबूत है और अगर पार्टी अपनी क्षमताओं में 3 गुना इजाफा करे तो 150 सीटें जीती जा सकती हैं। इसके अलावा बाकी राज्यों में गठबंधन की मदद से कांग्रेस 150 और सीटें जीत सकती है। इस दौरान पी. चिदंबरम ने करीब 300 सीटों पर जीत का फॉर्म्युला देने की कोशिश की। ऐसे में देखना होगा कि अब बीजेपी कर्नाटक के लिए क्या नया पैतरा अपनाती है।
 

Web Title: 2019 general elections karnataka chief minister hd kumaraswamy indicates pre poll alliance with congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे