तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: October 8, 2021 20:28 IST2021-10-08T20:28:35+5:302021-10-08T20:28:35+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए
हैदराबाद, छह अक्टूबर तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,67,535 हो गई। इसके अलावा एक रोगी की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 3,927 तक पहुंच गई।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन में शाम साढ़े पांच बजे तक का विवरण साझा किया गया है, जिसमें बताया गया है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 64 मामले सामने आए। वारंगल और रंगारेड्डी जिलों में 12-12 लोग संक्रमित पाए गए।
शुक्रवार को 220 लोग संक्रमण से उबरे। शुक्रवार को ठीक हुए लोगों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक रही। राज्य में अब तक कुल 6,59,263 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,345 है। शुक्रवार को 47,465 नमूनों की जांच की गई। अब तक 2,67,14,442 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।