मिजोरम में 20,000 मेथेम्फेटामिन टैबलेट जब्त, दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 24, 2021 20:25 IST2021-06-24T20:25:20+5:302021-06-24T20:25:20+5:30

मिजोरम में 20,000 मेथेम्फेटामिन टैबलेट जब्त, दो गिरफ्तार
आइजोल, 24 जून मिजोरम के चंफाई जिले में भारत-म्यामां सीमा के निकट से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मेथेम्फेटामिन की 20,000 गोलियां बरामद की गयीं । असम राइफल्स ने एक बयान में यह जानकारी दी।
असम राइफल्स ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर काम करते हुए असम राइफल्स और सीमा शुल्क विभाग के कर्मियों ने चुंगते गांव से भारी मात्रा में यह दवाई ज़ब्त की, जिसकी क़ीमत एक करोड़ रुपये बताई गई है।
बयान में बताया गया कि आरोपियों और जब्त टैबलैट को सीमाशुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
इसी बीच असम राइफल्स के एक अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बल ने हाल में ज़िले के फर्कावन गांव से बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए, जिसे म्यामां ले जाया जाने वाला था। उन्होंने बताया कि 1.31 टन सीएटी-जेडजेड विस्फोटक पाउडर, 3,925 डिटोनेटर, 2,000 रक्षा फ्यूज़ सोमवार को ज़ब्त किए गए। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में इन्हें राज्य पुलिस को सौंप दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।