जयपुर हवाई अड्डे पर एक यात्री से तस्करी का 200 ग्राम सोना बरामद

By भाषा | Updated: December 13, 2021 17:05 IST2021-12-13T17:05:08+5:302021-12-13T17:05:08+5:30

200 grams of smuggled gold recovered from a passenger at Jaipur airport | जयपुर हवाई अड्डे पर एक यात्री से तस्करी का 200 ग्राम सोना बरामद

जयपुर हवाई अड्डे पर एक यात्री से तस्करी का 200 ग्राम सोना बरामद

जयपुर, 13 दिसंबर जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने रविवार देर रात दुबई से आये एक यात्री के पास से 200 ग्राम सोना बरामद किया।

सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त बी बी अटल ने बताया कि हवाई अड्डे पर रविवार देर रात डेढ़ बजे स्पाईस जेट की उड़ान से दुबई से पहुंचे एक यात्री के सामान की जांच में दो सोने के बिस्कुट बरामद किये गये जो 200 ग्राम है। अधिकारी के अनुसार यह सोना कथित रूप से तस्करी के जरिए लाया गया था।

उन्होंने बताया कि सोना सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत बरामद कर लिया गया जिसकी अनुमानित कीमत नौ लाख छियासी हजार रूपये है। उन्होंने बताया कि यात्री से पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 200 grams of smuggled gold recovered from a passenger at Jaipur airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे