पुडुचेरी में 20 लोग ब्लैक फंगस से प्रभावित: उपराज्यपाल

By भाषा | Updated: May 21, 2021 17:10 IST2021-05-21T17:10:28+5:302021-05-21T17:10:28+5:30

20 people affected by black fungus in Puducherry: Lieutenant Governor | पुडुचेरी में 20 लोग ब्लैक फंगस से प्रभावित: उपराज्यपाल

पुडुचेरी में 20 लोग ब्लैक फंगस से प्रभावित: उपराज्यपाल

पुडुचेरी, 21 मई पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने शुक्रवार को कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में 20 लोग म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस से प्रभावित हैं और इनका इलाज चल रहा है।

उपराज्यपाल ने यहां राज निवास में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से प्रदान किये गए 50 ऑक्सीजन सांद्रक प्राप्त करने के बाद पत्रकारों से कहा कि प्रदेश प्रशासन जल्द ही ब्लैक फंगस को महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत अधिसूचित रोग घोषित करेगा।

उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को जैसे ही ब्लैक फंगस के लक्षण वाले रोगियों के बारे में पता चले, वे तुरंत इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें।

सुंदरराजन ने कहा कि पुडुचेरी में ब्लैक फंगस तेजी से फैल रहा है और इससे जूझ रहे लोगों को खुद दवा लेने के बजाय इलाज के लिये अस्पताल जाना चाहिये।

उपराज्यपाल ने एक पत्रकार की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री एन रंगासामी से कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को सहायता प्रदान करने के बारे में चर्चा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 people affected by black fungus in Puducherry: Lieutenant Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे