अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के 20 नए मरीज सामने आए

By भाषा | Updated: November 4, 2020 10:19 IST2020-11-04T10:19:03+5:302020-11-04T10:19:03+5:30

20 new Kovid-19 patients exposed in Andaman and Nicobar | अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के 20 नए मरीज सामने आए

अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के 20 नए मरीज सामने आए

पोर्ट ब्लेयर, चार नवंबर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कम से कम 20 और लोगों को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,372 हो गई है।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में 11 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि पूर्व में मिले कोविड-19 मरीजों के संपर्क की जांच के दौरान हुई जबकि नौ ने यात्रा की है।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 21 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिन्हें मिलाकर अब तक 4,153 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में अबतक 60 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है लेकिन गत 24 घंटे में किसी की भी जान नहीं गई है।

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में इस समय 159 मरीज उपचाराधीन हैं।

Web Title: 20 new Kovid-19 patients exposed in Andaman and Nicobar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे