लद्दाख में आईटीबीपी के 20 कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया

By भाषा | Published: January 16, 2021 03:31 PM2021-01-16T15:31:29+5:302021-01-16T15:31:29+5:30

20 ITBP personnel in Ladakh were vaccinated with Kovid-19 | लद्दाख में आईटीबीपी के 20 कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया

लद्दाख में आईटीबीपी के 20 कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया

नयी दिल्ली/लेह, 16 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के बाद शनिवार को लद्दाख में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 20 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया।

बल के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने दिल्ली में बताया कि लेह में सेक्टर अस्पताल में आईटीबीपी के कुल 20 कर्मियों को कोविड-19 टीका लगाया गया और इनमें दो महिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कात्यायनी शर्मा पांडे और चिकित्सा अधिकारी डॉ स्केलजांग एंग्मो शामिल हैं।

चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की निगरानी के लिए लद्दाख क्षेत्र में बल के जवान बड़ी संख्या में तैनात है।

प्रवक्ता ने बताया कि उनकी चिकित्सा शाखा के कर्मियों को देश के अन्य हिस्सों में भी टीका लगाया गया है।

प्रधानमंत्री ने टीकाकरण अभियान की शनिवार की सुबह वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शुरुआत की।

सरकार के मुताबिक, सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले करीब दो करोड़ कर्मियों और फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी। बाद के चरण में गंभीर रूप से बीमार 50 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 ITBP personnel in Ladakh were vaccinated with Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे