दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- पिछले 24 घंटों में कोरोना से 20 लोगों की मौत, 359 नए मामले आए सामने

By रामदीप मिश्रा | Published: May 13, 2020 11:38 AM2020-05-13T11:38:08+5:302020-05-13T11:38:08+5:30

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 122 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है और संक्रमण के 3,525 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74,281 हो गई है।

20 deaths and 359 new positive cases were reported in Delhi in 24 hours till midnight yesterday | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- पिछले 24 घंटों में कोरोना से 20 लोगों की मौत, 359 नए मामले आए सामने

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 7998 हो गए। (फाइल फोटो)

Highlights राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पिछले 24 घंटों में 20 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के 359 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्लीःकोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पिछले 24 घंटों में 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना वायरस के 359 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7998 पहुंच गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी में कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है और 359 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में मध्यरात्रि तक दर्ज किए गए आंकड़े हैं। कुल मामलों की संख्या 7998 हो गई है। वहीं, मौतों की संख्या बढ़कर 106 तक पहुंच गई। 

उन्होंने बताया है कि बीत 24 घंटों में 346 लोग ठीक हुए हैं और ठीक होने की कुल संख्या बढ़कर 2858 तक पहुंच गई है। राजधानी में अभी 5034 एक्टिव केस है, जिनका उपचार किया जा रहा है।

 
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मृतकों में से 45 व्यक्ति 60 साल या उससे ऊपर के हैं, जो कि कुल मौत का 52 फीसदी है। वहीं इनमें से 26 ऐसे हैं जो 50 से 59 साल के बीच में हैं जबकि 15 ऐसे हैं जो 50 साल से कम उम्र के हैं। कोविड-19 से संक्रमित 11 से अधिक मरीज घर में पृथक वास में हैं। वहीं, 1700 के करीब मरीज एलएनजेपी अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशियेलेटी (आरजीएसएसएच), एम्स झज्जर में भर्ती है। इनमें से 100 से अधिक आईसीयू में और 20 से अधिक वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में संक्रमण की अधिकता वाले कुल 82 क्षेत्र हैं।

इधर, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 122 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है और संक्रमण के 3,525 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74,281 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित हुए 24,385 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। कोविड-19 से संक्रमित 47,480 मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी तक करीब 32.83 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार शाम से कुल 122 मरीजों की जान गई है। इनमें से महाराष्ट्र में 53, गुजरात में 24, दिल्ली में 13, तमिलनाडु एवं पश्चिम बंगाल में आठ-आठ, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में चार-चार, तेलंगाना एवं उत्तर प्रदेश में दो-दो और आंध्र प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

Web Title: 20 deaths and 359 new positive cases were reported in Delhi in 24 hours till midnight yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे