पुलवामा: सुरक्षाबलों के सामने पस्त हुए हौसले, मुठभेड़ में घिरने पर दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 30, 2021 16:19 IST2021-01-30T16:18:17+5:302021-01-30T16:19:30+5:30

परिजनों ने मौके पर पहुंच दोनों आतंकियों को परिवार व बच्चों का हवाला दिया। इसके बाद वे आत्मसमर्पण करने के लिए मान गए।

2 trapped militants surrender one injured shifted at Pulwama encounter site | पुलवामा: सुरक्षाबलों के सामने पस्त हुए हौसले, मुठभेड़ में घिरने पर दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Highlightsपहले सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु वे नहीं माने। इसके बाद परिजनों के कहने पर दोनों आतंकियों ने हथियार डाल सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

जम्मू, 30 जनवरी। सुरक्षाबलों को आज कश्मीर में एक बार फिर ‘आप्रेशन मां’ ने उस समय कामयबी दिलाई जब दो आतंकियों के साथ छोटी सी मुठभेड़ के उपरांत उन्हें उनके परिजनों ने हथियार डालने पर मजबूर कर दिया। पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों ने सुरक्षाबलों के सामने समर्पण किया है। परिजनों और सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों आतंकियों ने हथियार डाले। इससे दोनों के घरों में खुशी का माहौल है। 

शनिवार तड़के दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में संयुक्त बलों के सामने एक घर में फंसे दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलवामा के लेलहर गांव में शुक्रवार शाम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान एक घर में शरण लिए दो स्थानीय आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। 

इस दौरान जवानों की जवाबी कार्रवाई में गोली से एक आतंकी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आतंकियों से समर्पण करने की अपील की। साथ ही आतंकियों के परिवार के सदस्यों को बुलाया गया। परिजनों ने भी उनसे वापस लौटने की गुजारिश की। कई प्रयासों के बाद दोनों फंसे हुए आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
 

Web Title: 2 trapped militants surrender one injured shifted at Pulwama encounter site

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे