वीडियो: केदारनाथ की यात्रा कराने वाले घोड़े को 2 लोगों ने जबरदस्ती पिलाया कथित चरस, पुलिस ने लिया यह एक्शन

By आजाद खान | Published: June 24, 2023 09:53 AM2023-06-24T09:53:12+5:302023-06-24T10:02:03+5:30

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लोगों से एक अपील की है। पुलिस ने लिखा है कि "अपील: ऐसी घटनाओं की सूचना तत्काल कार्रवाई के लिए नजदीकी ड्यूटी पुलिस या 112 पर दी जानी चाहिए।"

2 people forcefully puffed weed horse traveling to Kedarnath police took strict action video | वीडियो: केदारनाथ की यात्रा कराने वाले घोड़े को 2 लोगों ने जबरदस्ती पिलाया कथित चरस, पुलिस ने लिया यह एक्शन

फोटो सोर्स: Twitter@manshi_mehra_

Highlightsसोशल मीडिया पर केदारनाथ का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो लोगों को एक घोड़े को कथित चरस देते हुए देखा गया है। ऐसे में वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर एक्शन भी लिया है।

देहरादून: उत्तराखंड में दो घोड़ा संचालकों द्वारा कथित तौर पर जानवर को को जबरदस्ती चरस पिलाने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो लोगों को देखा जा रहा है जिन्हें लेकर यह दावा किया जा रहा है कि ये घोड़े के संचालक है और वे उसे ड्रग्स दे रहे है ताकि वह थके नहीं और ज्यादा से ज्यादा सवारी को यात्रा कराए ताकि इससे इनकी कमाई हो सके। 

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इस पर एक्शन लिया है और इन संचालकों की पहचान कर रही है। यही नहीं पुलिस ने लोगों से यह अपील की है कि वे इस तरह की घटना को तुरंत रिपोर्ट करें। हालांकि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले इस तरह के और भी केस सामने आ चुके है और इस तरह की घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक घोड़े के नाक में दो लोग कथित तौर पर उसे चरस पिलाने की कोशिश कर रहे है। वीडियो में घोड़े को मुंह हटाते हुए देखा गया है लेकिन वो लोग मानते नहीं है और उसके साथ जबरदस्ती करते जाते है। कथित गांजे के रोल को घोड़े के मुंह में डालने के बाद उसे धुंआ भी छोड़ते हुए देखा गया है।

केदारनाथ की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों में से एक ने भी एक वीडियो जारी कर यह दावा किया है कि यहां पर घोड़ों को नशीले पदार्थ पिलाए जाते है। उनके अनुसार, यह दावा 100 फीसदी सच है। यही नहीं तीर्थयात्री ने इससे जुड़े कई और बाते भी शेयर किए हैं। 

पुलिस ने लिया यह एक्शन

वायरल वीडियो के जवाब में उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट किया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है जिसमें एक घोड़े को जबरदस्ती धुआं दिया जा रहा है। हम वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।"

यही नहीं पुलिस ने लोगों से एक अपील भी की है। अपील में पुलिस ने कहा है कि "अपील: ऐसी घटनाओं की सूचना तत्काल कार्रवाई के लिए नजदीकी ड्यूटी पुलिस या 112 पर दी जानी चाहिए।"
 

Web Title: 2 people forcefully puffed weed horse traveling to Kedarnath police took strict action video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे