दुबई और अबू धाबी से केरल लौटे दो भारतीयों का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव

By सुमित राय | Updated: May 9, 2020 18:16 IST2020-05-09T17:40:14+5:302020-05-09T18:16:51+5:30

दुबई और अबू धाबी से हाल ही केरल लौटे दो भारतीयों का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 17 हो गई है।

2 Indians Flown Back From Dubai, Abu Dhabi To Kerala Test Coronavirus Positive | दुबई और अबू धाबी से केरल लौटे दो भारतीयों का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव

दुबई और अबू धाबी से केरल लौटे दो भारतीयों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअबू धाबी और दुबई से वापस लौटे 363 भारतीयों में से दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों में से एक का इलाज कोझीकोड में किया जा रहा है।कोरोना वायरस का दूसरा मरीज कोच्चि में इलाज करा रहा है।

तिरुवनंतपुरम। दुबई और अबू धाबी से गुरुवार को केरल लौटे दो भारतीयों का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। राज्य सरकार ने कहा कि एयर इंडिया की उड़ानों के जरिए अबू धाबी और दुबई से वापस लौटे 363 भारतीयों में से दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों में से एक का इलाज कोझीकोड में किया जा रहा है, जबकि दूसरा मरीज कोच्चि में अपना इलाज करा रहा है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा, "आज केरल में विदेश से लौटे दो लोगों में कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आाया है। इसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।"

7 मई को दुबई और अबू धाबी ने केरल लौटे थे यात्री

बता दें कि एयर इंडिया का एक विमान अबू धाबी से चार नवजात शिशुओं और 177 यात्रियों को लेकर गुरुवार (7 मई) रात 10 बजकर नौ मिनट पर कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था, जबकि दूसरा विमान दुबई से यात्रियों को लेकर गुरुवार को ही रात 10 बजकर 32 मिनट पर कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचा था।

केरल में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या हुई 505

दो नए मामले सामने आने के बाद केरल में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 505 हो गई है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में 484 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं और अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 17 बची है।

देशभर में 59 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 59662 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1981 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि देशभर में 17846 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और भारत में कोरोना के 39834 एक्टिव केस मौजूद है।

Web Title: 2 Indians Flown Back From Dubai, Abu Dhabi To Kerala Test Coronavirus Positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे