दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल के 2 डॉक्टर और 6 नर्स कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया क्वारंटाइन
By स्वाति सिंह | Updated: April 19, 2020 10:32 IST2020-04-19T10:31:46+5:302020-04-19T10:32:52+5:30
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को बढ़ कर 506 हो गयी, जबकि अब तक कुल 15, 676 लोग संक्रमित हुए हैं।

दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल के 2 डॉक्टर और 6 नर्स कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया क्वारंटाइन
नई दिल्ली: भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातर बढ़ते ही जा रहे हैं। दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के 2 डॉक्टर्स और 4 नर्स समेत 6 स्टाफ रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन हॉस्पिटल के कंटेनमेंट प्लान को लेकर मीटिंग कर रहा है।
वहीं, ताजा आंकड़ों देश भर में कोरोना वायरस के मामले 15000 के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को बढ़ कर 506 हो गयी, जबकि अब तक कुल 15, 676 लोग संक्रमित हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार, फिलहाल संक्रमण के 12, 939 मामले हैं जबकि 2230 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है । एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
2 doctors&6 nurses of Delhi's Lady Hardinge hospital test positive for COVID19. Hospital authorities have quarantined all 8 healthcare staff. Their contact tracing has been started. Hospital authorities holding a meeting for the containment plan of the hospital: Hospital official
— ANI (@ANI) April 19, 2020
बता दें कि दिल्ली में शनिवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1900 के करीब पहुंच गए। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ही कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मामूली कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 186 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1893 हो गये।
साथ ही, एक संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 43 हो गई। इससे पहले दिन में ऑनलाइन प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को 2,274 नमूनों में से केवल 67 नमूने जांच में पॉजिटिव पाये गये। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले तक रोजाना 180 से 350 के बीच नये मामले सामने आ रहे थे, जो चिंता का विषय था। केजरीवाल ने कहा, ''पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में मामूली कमी आई है।''