कोविड-19 से बीएसएफ के दो कर्मियों की मौत, 41 नए मामले सामने आने के बाद बल में कुल 193 जवान संक्रमित

By सुमित राय | Published: May 7, 2020 03:44 PM2020-05-07T15:44:28+5:302020-05-07T16:07:47+5:30

सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों की गुरुवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई और बल के 41 जवानों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद कुल संक्रमित जवानों की संख्या 193 हो गई।

2 BSF personnel die of COVID-19 as tally in force touches 19 | कोविड-19 से बीएसएफ के दो कर्मियों की मौत, 41 नए मामले सामने आने के बाद बल में कुल 193 जवान संक्रमित

कोविड-19 से बीएसएफ के दो कर्मियों की मौत हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएक मरीज जो सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक में इलाज के दौरान संक्रमित हुआ था, जिसकी मौत हो गई है।दूसरा जवान जिसे 3 मई को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था,  4 मई को उनकी मौत हो गई थी।जवान की मौत के बाद पोस्टमार्टम से पता चला की वह कोरोना संक्रमित था, जिसका रिपोर्ट अब आया है।

कोरोना वायरस का संक्रमण भारतीय सेना में लगातार बढ़ता जा रहा है और गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की इस महामारी से मौत हो गई। इसके अलावा बीएसएफ के 41 जवान गुरुवार को संक्रमित पाए गए और अब तक बल के कुल 193 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना वायरस महामारी के दौरान बीएसएफ के दो कर्मियों की मौत को लेकर सीमा सुरक्षा बल ने शोक व्यक्त किया है। बीएसएफ से जानकारी देते हुए बताया, "एक मरीज जो सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक में इलाज के दौरान संक्रमित हुआ था, जिसकी मौत हो गई है।"

बीएसएफ ने बताया, "दूसरा जवान जिसे 3 मई को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था,  4 मई को उनकी मौत हो गई थी। जवान को 4 मई को सामान्य वार्ड से आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जवान की मौत के बाद पोस्टमार्टम से पता चला की वह कोरोना संक्रमित था। जवान की कोरोना जांच की रिपोर्ट 6 मई को देर रात आई।"

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जिन जवानों के टेस्ट कराए गए थे, उनमें से 40 को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद बीएसएफ में कुल संक्रमितों की संख्या 193 हो गई है।

देशभर में करीब 53 हजार लोग हो चुके हैं संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक 52952 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 15266 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। अब देश में कोरोना वायरस के 35902 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 2 BSF personnel die of COVID-19 as tally in force touches 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे