इस राज्य में हुई कोविड-19 से पहली मौत, अब तक 499 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By भाषा | Updated: July 26, 2020 16:01 IST2020-07-26T16:01:12+5:302020-07-26T16:01:12+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सिक्किम में अब तक 499 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से अब तक 142 लोग ठीक हुए हैं।

1st death reported in sikkim due to coronavirus | इस राज्य में हुई कोविड-19 से पहली मौत, अब तक 499 लोग हो चुके हैं संक्रमित

सिक्किम में अब तक 499 लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights सिक्किम के गंगटोक में एक सरकारी अस्पताल में रविवार को कोविड-19 से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।सिक्किम राज्य में कोरोना वायरस महामारी के कारण मौत का यह पहला मामला है।

गंगटोक।सिक्किम के गंगटोक में एक सरकारी अस्पताल में रविवार को कोविड-19 से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में इस महामारी से मौत का यह पहला मामला है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से जान गंवाने वाला 74 वर्षीय यह व्यक्ति पूर्वी सिक्किम जिले के रोंगली उपमंडल का रहने वाला था। महानिदेशक-सह-सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. पेमा टी भूटिया ने बताया कि व्यक्ति की तड़के कोविड-19 के कारण मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद शनिवार की रात सर थुतोब नामग्याल मेमोरियल (एसटीएनएम) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि वह कोविड-19 से मरीज की मौत से बहुत दुखी हैं। उन्होंने राज्य के लोगों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार सिक्किम में शनिवार तक कोविड-19 के 357 मरीजों का इलाज चल रहा था।

सिक्किम में 499 लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सिक्किम में अब तक 499 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से अब तक 142 लोग ठीक हुए हैं और राज्य में कोविड-19 के 357 एक्टिव केस मौजूद हैं।

देश में कोरोना वायरस 4.67 लाख एक्टिव केस मौजूद

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 13 लाख 85 हजार 522 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 32 हजार 63 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक 8 लाख 85 हजार 576 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं, जबकि 4 लाख 67 हजार 882 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 1st death reported in sikkim due to coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे