देश की पहली एयर कंडीशन EMU सेवा शुरू
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 24, 2017 07:20 IST2017-12-24T07:17:12+5:302017-12-24T07:20:58+5:30
पश्चिमी रेलवे ने देश की पहली एयर कंडीशन ईएमयू उपनगरीय सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है। बहुप्रती�..

देश की पहली एयर कंडीशन EMU सेवा शुरू
पश्चिमी रेलवे ने देश की पहली एयर कंडीशन ईएमयू उपनगरीय सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है। बहुप्रतीक्षित यह सवारी गाड़ी सोमवार (25 दिसंबर) से पटरी पर दौड़ेगी।
फिलहाल छह एयर कंडीशन ईएमयू फेरी लगाएंगी। ये सभी ईएमयू फास्ट सेवा होंगी। इनके जाने के समय और स्टेशन की जानकारी इस प्रकार है-
-सुबह 6:58 पर महालक्ष्मी से विरार (MX-VR Fast),
-सुबह 8:54 पर चर्च गेट से विरार (CCG-VR fast),
-दोपहर 11:50 चर्च गेट से विरार (CCG-VR fast),
-दोपहर बाद 14:55 चर्च गेट से विरार (CCG-VR fast),
-शाम 17.49 चर्च गेट से बोरीवली (CCG-BVI fast) और
-शाम 19:49 चर्च गेट से विरार (CCG-VR fast)
जबकि आने वाली ईएमयू के समय व स्टेशन इस प्रकार होंगे-
-सुबह 7:54 बोरीवली से चर्चगेट (BVI-CCG fast),
-सुबह 10:22 विरार से चर्चगेट (VR-CCG fast),
-दोपहर 13:18 विरार से चर्चगेट (VR-CCG fast),
-शाम 16:22 विरार से चर्चगेट (VR-CCG fast),
-शाम 18:55 बोरीवली से चर्चगेट (BVI-CCG fast) और
-रात 21:54 विरार से चर्चगेट (VR-CCG fast)
रेलवे के अनुसार यह ट्रेन मुंबई के लोगों को नये तरह की यात्रा का अनुभव कराएगी। इसके आ जाने से मुंबई के लोगों की यात्रा स्थानीय यात्रा पहले से ज्यादा आसान और आरामदायक हो जाएगी। हाल ही में पश्चिमी रेलवे ने 12-कार और 15-कार वाली लोकल शुरू की थी।
WR announces introduction of much awaited India's 1st Air Conditioned EMU suburban service from 25th December, 2017. This train will provide cool comfort & new travelling experience to Mumbaikars. WR has been pioneer in introducing 12-car & 15-car locals earlier. pic.twitter.com/Hpc3KjXNJG
— Western Railway (@WesternRly) December 23, 2017
